• Fri. Apr 11th, 2025 6:19:51 PM

Income Tax : नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत, 12 लाख 75 हजार रुपये तक नहीं लगेगा कोई टैक्‍स 

ByPunjab Khabar Live

Feb 1, 2025

नई दिल्‍ली. वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 पेश करने से पहले ही संकेत दे दिया था कि यह बजट आम आदमी और मिडिल क्‍लास को समर्पित होगा. मिडिल क्‍लास को 12 लाख रुपये तक कोई टैक्‍स नहीं देना होगा. अभी तक यह 7 लाख रुपये ही था. इसमें एक साथ ही 5 लाख इजाफा हुआ और हर महीने 1 लाख तक कमाने वाले को कोई टैक्‍स नहीं लगेगा.

इसमें 75 हजार रुपये का टैक्‍स डिडक्‍शन भी दिया जाएगा. इसके तहत अब 1 लाख का स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन किया गया है. किराये पर मिलने वाली छूट भी 2.5 लाख से बढाकर 6 लाख किया जाएगा. विदेश भेजे जाने वाले पैसों को भी 10 लाख कर दिया गया है. टीसीएस अब सिर्फ बिना पैन वालों पर ही काटा जाएगा. अपडेट रिटर्न की सुविधा भी दी गई है, जिसका फायदा 90 लाख करदाताओं को होगा.

4 साल तक के आंकलन वर्ष में दोबारा रिटर्न यानी अपडेट रिटर्न भरा जा सकेगा. दान पर मिलने वाली छूट की राशि 5 से बढाकर 10 लाख की जाएगी. अब 2 प्रॉपर्टी होने पर टैक्‍सपेयर्स पर कोई टैक्‍स नहीं लगाया जाएगा. अभी तक यह एक प्रॉपर्टी तक ही सीमित था. टीडीएस की सीमा को 10 लाख कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page