(PKL): दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड एक नया मोड़ आया है। मूसेवाला हत्याकांड मामले में पंजाबी गायिका अफसाना खान को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने तलब किया है। अफसाना खान से लगातार पूछताछ भी की गई है। मूसेवाला अफसाना खान को अपनी बहन मानते रहे हैं और अफसाना खान से राखी भी बंधवाते थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस हत्याकांड के बारे में पंजाबी सिंगर अफसाना खान से पूछताछ होगी। इसके लिए एनआईए द्वारा अफसाना खान को सम्मन भी जारी हुई है।
बताया जा रहा है दिल्ली एनआईए मुख्यालय में अफसाना खान से पूछताछ होगी। यह भी जानकारी मिली है सिद्धू मूसेवाला की हत्या आपसी रंजिश के चलते हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक लारेंस गैंग व बाकी के पकड़े गए आरोपियों ने खुलासा किया है कि अफसाना खान बंबीहा गैंग के करीबी है। अफसाना खान का बंबीहा गैंग से क्या तालुकात है और कब-कब अफसाना की बंबीहा गैंग से बात हुई इन सभी बातों पर जांच एजेंसियां काम कर रही है।