• Tue. Jan 14th, 2025

पंजाब से बड़ी खबर : बच्चों से भरी स्कूल बस और डिज़ायर कार में हुई टक्कर

ByPunjab Khabar Live

Jan 13, 2025

कपूरथला में सुलतानपुर लोधी रोड पर आज सुबह एक स्कूल बस तथा एक स्विफ्ट डिज़ायर कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। जिसमें कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। और कार ड्राइवर भी गंभीर घायल हुआ है। जिनको उपचार के लिए आरसीएफ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि बस में बैठे सभी बच्चे सुरक्षित है। लेकिन बस ड्राइवर को घायल हुआ है। इसकी पुष्टि सड़क सुरक्षा फ़ोर्स (SSF) के इंचार्ज ASI हरप्रीत सिंह ने करते हुए बताया कि उनकी टीम मोके पर पहुँच रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।

SSF टीम से मिली जानकारी अनुसार सुलतानपुर लोधी रोड पर गांव ढुढ़ियाँवाल के नजदीक आज सुबह लगभग 8 बजे एक बस स्कूल बस तथा स्विफ्ट डिजायर कार ( T0824PB8229E ) के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। और कार ड्राइवर नवीन चाहल वासी RCF गंभीर घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए RCF सिविल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया हैं।

वहीं दूसरी तरफ स्कूल बस ड्राइवर करनैल सिंह को भी मामूली चोटे आई हैं। हालांकि स्कूल बस में बैठे सभी बच्चे सुरक्षित है। जिनको किसी अन्य वाहन से स्कूल पहुंचाया गया है। वहीँ SSF इंचार्ज एएसआई हरप्रीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम दवारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। फिलहाल ट्रैफिक को सुचारू बनाने के लिए दोनों वाहनों को भी साइड कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page