पंजाब में इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए एक युवक बेजुबान जानवरों से क्रूरता करने लगा। उसने शिकारी कुत्ते पाल रखे थे। वह बिल्ली और जंगली छिपकली को पकड़ लेता। फिर उनके पिछले पैर बांध देता और उन्हें शिकारी कुत्तों के आगे फेंक देता था।
फिर उनमें पंजाबी गाने लगाकर इंस्टाग्राम पर रील्स बना अपलोड कर देता। इसकी रील्स मुंबई के एक जीव प्रेमी तक पहुंची तो उसने पुलिस को शिकायत कर दी। जिसके बाद जालंधर की रूरल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उसके कब्जे से क्रूरता भरे कई वीडियो मिले हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी मंदीप जालंधर के कस्बा शाहकोट के मोहल्ला बाग में रहता है। उसके पास 4 शिकारी कुत्ते हैं। जब गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की गई तो आरोपी ने कहा कि वह इंस्टाग्राम पर फेमस होना चाहता था।
वह सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज लेना चाहता था। ऐसी चीजें सोशल मीडिया पर बहुत कम देखने को मिलती हैं, इसलिए उसने ऐसी रील्स बनानी शुरू कर दीं। उसके खिलाफ पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 325 और एनिमल क्रुएलिटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस उसके साथियों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।
इस बारे में जालंधर में शाहकोट के DSP ओंकार सिंह बराड़ ने कहा कि जब हमारे पास वीडियो पहुंचे तो तुरंत आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई। आरोपी से कुछ आपत्तिजनक वीडियो भी मिले हैं। उससे पूछताछ की जा रही है।