जालंधर में नगर निगम चुनावों को नतीजे जारी होने के बाद आप पार्टी द्वारा जोड़ तोड़ का सिलसिला जारी हो गया है। देर रात कांग्रेस और आजाद पार्षद को आप पार्टी में शामिल करके विपक्ष को बड़ा झटका दिया था। जिसके बाद अब फिर से कांग्रेस को आप पार्टी ने बड़ा झटका देते हुए एक ओर पार्षद को आप पार्टी में शामिल किया है। आज वार्ड नंबर 47 से कांग्रेस पार्षद मनमीत कौर को आप पार्टी में शामिल हो गई।