निगम चुनाव परिणाम सामने आने के बाद शहर में राजनीति शुरू हो गई है तथा बताया जा रहा है कि चुने गए 2 पार्षदों ने आप ज्वाइन कर ली है। जानकारी अनुसार वार्ड -81 से आज़ाद व वार्ड-65 से कांग्रेसी पार्षद ने आम आदमी पार्टी का झाड़ू थाम लिया है। इसी कड़ी में वार्ड-81 आज़ाद पार्षद सीमा रानी व वार्ड-65 से कांग्रेस की पार्षद परवीन वासन ने आमा आदमी पार्टी जॉइन कर ली है।