जालंधर नगर निगम चुनावों को लेकर वार्ड नंबर 42 में जाली वोट डालने को लेकर हंगामा हो गया। दरअसल, बस्ती शेख के कोट विहार की रहने वाली कांता रानी ने कहा कि वह बूथ पर वोट डालने के लिए आई, लेकिन उससे पहले ही उनकी वोट किसी ने डाल दी थी। महिला के बेटे ने कहा कि जब माता के साथ बूथ पर वोट डालने के लिए आया तो पता चला कि उनकी वोट पहले ही किसी ने डाल दी है।
वहीं सिख व्यक्ति ने कहा कि वह वोटिंग के लिए पड़ोसी लक्की के कहने पर वोट डालने के लिए आया। इस दौरान जब वह बूथ पर लक्की के कहने पर वोट डालने के लिए आया तो उन्हें कहा गया कि उनकी वोट पहले से किसी ने डाल दी है। जिसके बाद उसके हस्ताक्षर करवा लिए गए। व्यक्ति ने माना कि उसने एक वोट डाली है। जिसके बाद वहां पर मौजूद मैडम ने व्यक्ति को बुलाया और कहा कि यह वोट पहले से डाल गया है, लेकिन मैडम कहने लगी कि हो सकता है उनसे कोई मिस्टेक हो गई और उसे वोट डालने दी जाए। वहीं व्यक्ति द्वारा जाली वोट डाले जाने को लेकर कहा कि वह कैमरे चैक करवा सकते है अगर उसने कोई जाली वोट डाली है तो वह फांसी चढ़ने को तैयार है।
वहीं कांग्रेस उम्मीदवार हर्ष सोंधी ने कहा कि बूथ नंबर 6 पर जाली वोटिंग हो रही है। बूथ पर एक व्यक्ति दूसरी बार वोट डालने के लिए आया। जिसके बाद बूथ पर बैठे कर्मियों ने उसे काबू किया और कहा कि यह व्यक्ति दोबारा वोट डालने के लिए आया है। कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे चैक करवाए जाए। वहीं आप पार्टी के रोमी वधवा ने कहा गया कि उक्त व्यक्ति वहां पर मौजूद है और उसके बयान लिए जा सकते है।
जिसके बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। वहीं घटना के दौरान ही एक ओर जाली वोट को डालने को लेकर हंगामा शुरू हो गया। आप उम्मीदवार ने कहा कि हम खुद उक्त व्यक्ति को काबू करके लेकर आए है। अगर वह गलत है तो जाली वोट को लेकर चैलेंज नहीं करते।