अनु माटा को मिला वार्ड के हर इलाके से भरपूर समर्थन
नुक्कड़ सभाओं के बाद अब मीटिंगों में उमड़ रही भीड़
जालंधर। वार्ड नंबर-31 की भाजपा प्रत्याशी माधुरी अनु माटा को पूरे वार्ड से प्यार और भरोसा मिल रहा है। जीत के विश्वास के साथ आगे बढ़ रही अनु माटा को अब रोक पाना विरोधियों के बस की बात नहीं रही है। चुनाव प्रचार में तेजी से लोगों के घरों और दिलों तक पहुंच रही अनु माटा को अब उनकी जिमखाना क्लब की महिला सदस्यों की भरपूर सहयोग मिल रहा है। जिमखाना क्लब की सदस्यों ने मिलकर अनु माटा के लिए वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में जाकर डोर टू डोर प्रचार किया। अनु माटा ने कहा कि लोगों के प्यार को देखकर लग रहा है कि अब जीत उनकी निश्चत है।
महिला सदस्यों ने श्वेता मोंगा, डिंपल, रिधिमा, रेखा सहगल, भावना, शिपरा छाबड़ा, स्वीटी कलसी, स्वाति कोहली, अमरजीत सग्गू और रचिता शर्मा ने अनु माटा के लिए घर-घर जाकर वोट मांगें और लोगों से कहा कि अनु माटा को जिताएं। अनु माटा ने जिस तरह जिमखाना क्लब में अपनी अनथक मेहनत से परिवर्तन किए हैं, वह अब वार्ड में भी पार्षद के रूप में सेवा करेंगी। वह ही इस इलाके का विकास करवा सकती हैं। उन्होंने कहा कि अनु माटा एक आयर्न लेडी हैं और वह सभी के लिए हमेशा आगे बढ़कर खड़ी रही हैं।
अनु माटा ने अपने वार्ड के अंदर आते इलाकों ज्योति नगर, ज्योति नगर एक्सटेंशन, वरियाम नगर, ग्रीन पार्क, ज्ञान नगर और मोता सिंह नगर के अलावा अर्बन एस्टेट फेज-2 में जाकर मीटिंगें लगातार जारी रखी हैं। उनकी समर्थन में भी लोग खुद ही मीटिंगें कर रहे हैं। अनु माटा की जीत को यकीनी बनाने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं।
आरएसएस और भाजपा के नेताओं का भी अनु माटा को पूरा साथ मिल रहा है। बता दें कि लोकसभा और लोकसभा उपचुनाव में भाजपा इन सभी बूथों से जीत हासिल करती रही है। अब अनु माटा भी इस सीट से ज्यादा से ज्यादा वोट लेकर विजयी बनाना है। भाजपा नेता सरबजीत सिंह मक्कड़, जगबीर सिंह बराड़, मधु सूदन, सुशील भारद्वाज, बलराज बद्दन, अनिल ठाकुर और अन्य पदाधिकारी मीटिंगें कर रहे हैं। जिससे वार्ड में भाजपा की स्थिति मजबूत हो गई है। कांग्रेस और आप प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ रही हैं।