जालंधर: नगर निगम चुनावों को लेकर सियासी पार्टियों के नेताओं ने जालंधर में डेरा लगाया हुआ है। बीते दिन गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी सहित कई नेताओं ने जालंधर में मीटिंग की थी, इस दौरान उन्होंने मैनिफेस्टो भी जारी किया। वहीं अब सीएम भगवंत मान कल पंजाब दौरे पर आ रहे है।
इस दौरान कल सीएम मान अमृतसर, जालंधर और फगवाड़ा में चुनाव प्रचार करेंगे। दरअसल, 21 दिसंंबर को अमृतसर, जालंधर और फगवाड़ा में नगर निगम चुनाव होने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सीएम मान के साथ आप पार्टी के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा और वर्किंग प्रेसिडेंट शैरी कलसी भी मौजूद रहेंगे।