जालंधर नगर निगम चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं और हर पार्टी का हर उम्मीदवार प्रचार करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रहे है। वार्ड नंबर 38 से भाजपा की सीट से चुनाव लड़ रहे राजन मल्हन को इलाके के लोगों की तरफ से भरपूर समर्थन मिल रहा है। आज चुनाव प्रचार करने के लिए राजन मल्हन अलीपुर, यूनिवर्सल कालोनी और सुभान पिंड पहुंचे, जहां बुजुर्ग लोगों का उन्होंने आर्शीवाद लिया और फिर अपना प्रचार शुरू किया।
मुस्लिम समुदाय के लोगों का मिला समर्थन
इसके साथ ही उन्हे मुस्लिम समुदाय के लोगों का समर्थन भी मिला। उम्मीदवार राजन मल्हन चुनाव प्रचार में पूरा जोर लगा रहे हैं और घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं। इलाके की जनता का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है और लोग कह रहे हैं कि दूसरे नेताओं को काफी मौका देकर देख लिया है। अब राजन मल्हन को मौका देंगे ।
अगर हमारे इलाके में भाजपा उम्मीदवार राजन मल्हन जीतते हैं तो यहां की समस्याएं जल्द ही हल हो जाएंगी। क्योंकि इलाके की सड़कें तो बन गई हैं पर ऐसे में लोग सीवरेज, पानी और डंपिंग की समस्या से जूझ रहे हैं। जिसका समाधान सिर्फ राजन मल्हन ही कर सकते हैं।
चौबीसों घंटे करूंगा लोगों की सेवा
वहीं राजन मल्हन ने कहा कि मैं पार्टी के पूरे नेतृत्व का आभारी हूं, जिन्होंने एक विनम्र व्यक्ति पर भरोसा किया और मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा और जीतने के बाद इलाके की सेवा में चौबीसों घंटे काम करूंगा। लोग किसी भी समय मेरे पास अपनी समस्याएं लेकर आ जाएं, मैं उन्हें जल्द से जल्द हल करूंगा।
इस दौरान यह लोग रहे उपस्थित
इस दौरान उनके साथ राकेश जॉली, मोन्टू, सिद्धार्थ खत्री (टीनू), सचेदवा, जोशी, सत्यनारायण शर्मा और अशोक कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे। इसी के साथ ही इमरान खान, स्माइल खान, तबरेज खान, नशीब खान, साहिल , वीरू , वरिक खान, बारीक खान, सलीम खान, मुस्लिम भाईचारे का साथ दिलाया।