जालंधर वार्ड नंबर 38 से भाजपा उम्मीदवार राजन मल्हन ने आज चुनावी कार और बाइक रैली निकाली। इस रैली में गाड़ियों और बाइक पर सवार समर्थकों ने राजन मल्हन के लिए जोरदार नारे लगाए। राजन को इलाका निवासियों और लोगों का काफी समर्थन मिल रहा है। हर कोई उनका गर्मजोशी से स्वागत कर रहा है।
भाजपा ऑफिस का किया उद्घाटन
रैली से पहले सीनियर भाजपा नेता सरबजीत सिंह मक्कड़ और अमित तनेजा ने 66 फुटी रोड पर पार्टी के नए ऑफिस का उद्घाटन किया। पार्टी के नए ऑफिस के उद्घाटन के बाद पार्टी वर्करों और समर्थकों के बीच में लड्डू बांटे गए। निगम चुनाव को लेकर भाजपा नेताओं ने कहा कि निगम चुनाव में पार्टी जीतेगी।
लोगों के मिल रहे प्यार से खुशी
वहीं राजन मल्हन ने कहा कि जिस तरह से उन्हें लोगों का प्यार मिल रहा है उससे वह बेहद खुश और उत्साहित हैं। निगम चुनावों के लिए ही नहीं बल्कि वह चुनाव के बाद भी लोगों के लिए इसी तरह से हर समय मौजूद रहेंगे और लोगों की सेवा करते रहेंगे। इलाके की बेहतरी और विकास के लिए काम किया जाएगा।
बड़े अंतर से जीतना है
उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह इलाकानिवासी और लोग प्यार दे रहे हैं चुनाव में इस बार मुझे और पार्टी को बड़े अंतर से जीतना है। इलाकानिवासियों को भाजपा को नाम करनी है। इलाके की बेहतरी के लिए लोगों को पता लग चुका है किसी चुनना है।
इस दौरान ये लोग उपस्थित रहे
इस दौरान उनके साथ सरबजीत सिंह मक्कड़, अमित तनेजा, अमरजीत सिंह अमरी, सिद्धार्थ खत्री (टीनू) राकेश जॉली, मोन्टू, सचेदवा, जोशी, सत्यनारायण शर्मा और अशोक कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।