गोल्डन टैंपल के बाहर प्लाजा में गोली चलने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार हमलावार द्वारा पूर्व डिप्टी CM सुखबीर बादल के ऊपर गोली चलाई गई। गनीमत यह रही कि इस घटना में सुखबीर बादल बाल-बाल बच गए। वहीं इस घटना को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है। गौर हो कि आज सुबह अकाल तख्त की सजा भुगतने के लिए सुखबीर बादल पहुंचे थे। वे बरछा पकड़कर घंटाघर के बाहर बैठे हुए थे। तभी उन पर हमला किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि पंजाब के पूर्व डिप्टी CM सुखबीर सिंह बादल व शिरोमणि अकाली दल की सरकार के दौरान कैबिनेट में मंत्री रहे नेता बुधवार दूसरे दिन की सजा को भुगतने के लिए आज (बुधवार) भी गोल्डन टेंपल पहुंचें। वहीं गोली चलने की घटना के बाद अकाली नेताओं के आगे घेराबंदी करके रास्ता बंद कर दिया गया।