Kulhad Pizza Couple अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में रहते है। बीते कुछ समय से वह पुरानी वायरल वीडियो को लेकर विवादों में घिरने के कारण चर्चा में रहे थे। इस मामले में एक बाद फिर से विवाद ने तूल पकड़ ली थी और Kulhad Pizza Couple का विरोध होना शुरू हो गया था। जिसके बाद विवाद बढ़ता देख Kulhad Pizza Couple ने हाईकोर्ट का रूख करके सिक्योरिटी की मांग की थी।
हाईकोर्ट ने भी Kulhad Pizza Couple को सिक्योरिटी देने की मांग को मंजूरी दे दी। वहीं अब Kulhad Pizza Couple नए मामले को लेकर चर्चा में आ गए है। बताया जा रहा हैकि सहज अरोड़ा और उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है। इसके साथ ही वह बीते कुछ दिनों से वह सोशल मीडिया हैंडल पर अलग-अलग पोस्ट शेयर कर रहे हैं। अब इस मामले को लेकर लोगों द्वारा दोनों को लेकर कई चर्चाए छिड़नी शुरू हो गई है।
बताया जा रहा है कि गुरप्रीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। वहीं गुरप्रीत कौर के पोस्ट पर यूजर्स प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि ‘मतलब तलाक कन्फर्म।’ वहीं कुछ यूजर्स द्वारा इसलिए भी कयास लगाए जा रहे है क्यों कि पिछले कुछ दिनों से गुरप्रीत अकेले की वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर रही है। फिलहाल दोनों ने ऐसा क्यों किया है इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इस पोस्ट के बाद और लोगों के कमेंट के बाद इंटरनेट पर तहलका मच गया है।
बता दें कि हाल ही में सहज अरोड़ा की पत्नी गुरप्रीत कौर का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था। हालांकि अकाउंट हैक हो जाने की जानकारी दोनों ने खुद दी थी। वहीं इस नए मामले को लेकर Kulhad Pizza Couple एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए है। इस पोस्ट को लेकर दोनों का क्या मकसद था, शायद जल्द इसका खुलासा दोनों कर सकते है।