• Mon. Dec 23rd, 2024

पंजाब से बड़ी खबर: Airport शहीद भगत सिंह की मूर्ति को लेकर गरमाया माहौल, भाजपा और पुलिस में हुई धक्का-मुक्की

ByPunjab Khabar Live

Dec 2, 2024

शहीद-ए-आजम भगत सिंह एयरपोर्ट पर भगत सिंह की प्रतिमा के उद्घाटन को लेकर भाजपा द्वारा आज उद्घाटन का ऐलान किया गया था। इस बीच जब पंजाब बीजेपी नेता चंडीगढ़ पहुंचे तो उन्हें पुलिस द्वारा रोक लिया गया और मौके पर जमकर धक्का मुक्की हुई। जिसके बाद पंजाब बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। शहीद-ए-आजम भगत सिंह एयरपोर्ट पर भगत सिंह की प्रतिमा का उद्घाटन पंजाब सरकार 4 दिसंबर को किया जाएगा।

भाजपा ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार को 72 घंटे के अंदर प्रतिमा का उद्घाटन करने का अल्टीमेटम दिया था। जो कल (1 दिसंबर) पूरा हो गया। आज भाजपा नेताओं ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह एयरपोर्ट पर जाकर भगत सिंह की प्रतिमा का उद्घाटन करने का ऐलान किया था। दरअसल, शुक्रवार को भाजपा ने पंजाब सरकार को शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा से पर्दा हटाने का अल्टीमेटम दिया था। प्रतिमा पर 6 महीने से पर्दा पड़ा हुआ है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। अगर सोमवार सुबह तक प्रतिमा से पर्दा नहीं हटाया गया तो वह युवाओं के साथ मिलकर खुद इसका उद्घाटन करेंगे।

आज इससे पहले ही सरकार ने उक्त प्रतिमा के उद्घाटन का ऐलान कर दिया है। डीसी मोहाली आशिका जैन ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान 4 दिसंबर 2024 को शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट मोहाली के बाहर शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे। श्री आनंदपुर साहिब के सांसद मलविंदर सिंह कंग ने कहा था कि पंजाब में भाजपा 10 साल तक शिरोमणि अकाली दल के साथ सत्ता में रही। लेकिन वह भाजपा वालों से पूछना चाहते हैं कि उस समय वे हंगामा करते रहे कि एयरपोर्ट का नाम भगत सिंह के नाम पर न रखा जाए। हरियाणा भाजपा के नेता एयरपोर्ट का नाम मंगल सेन के नाम पर रखना चाहते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page