पंचकूला और जीरकपुर के 4 दोस्तों के लापता हो गए। चारों घर से ट्यूशन के लिए निकले थे, लेकिन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। बताया जा रहा है कि 2बच्चे घर से पैसे भी लेकर आए हैं। वह अलग-अलग स्थान पर यह बच्चे ट्यूशन के लिए जाते थे। चारों डीसी मॉडल स्कूल सेक्टर 7 में पढ़ते हैं। इन चारों की उम्र 13 से 14 साल बताई जा रही है। इन चारों लापता बच्चों को पंचकूला बस स्टैंड की तरफ जाते हुए देखा गया है। मौली जागरां पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार एक परिवार ने सूचना दी है कि शाम लगभग 7 बजे उनके पास सूचना आई कि उनका 13 वर्षीय बच्चा गायब हो गया है ।
इसके बाद आसपास जानकारी जुटा गई, तो पता चला कि उसके साथ उसके तीन अन्य दोस्त भी गायब हुए। चंडीगढ़ पुलिस ने पंचकूला पुलिस से संपर्क साधा, जिसके बाद सीसीटीवी कैमरा खंगाले जा रहे हैं। पुलिस को सूचना मिली है कि अंतिम बार यह बस स्टैंड पर थे, जिसके बाद वह कहां गए हैं, उसको देखने के लिए बस स्टैंड से गई बसों का रिकॉर्ड भी देखा जा रहा है। एक बच्चे के पिता ने बताया कि उनका बेटा वंश भार्गव ढकोली जीरकपुर का है। वह भी सेक्टर 7 में ट्यूशन के लिए गया था, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटा। काफी देर तक तलाश की गई।
जीरकपुर पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद जीरकपुर पुलिस ने भी तलाश शुरू कर दी। सेक्टर 14 पुलिस कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे हैं। सेक्टर 14 पंचकूला पुलिस से सूचना मिली है कि सेक्टर 12ए का एक बच्चा देर शाम गायब हुआ है, जिसके बारे में पीसीआर को सूचना मिली थी। फिलहाल परिवार की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है। सीसीटीवी कैमरा देखे जा रहे हैं और जल्द ही बच्चे ढूंढ लिए जाएंगे।
वहीं करनाल जिले के तरावड़ी कस्बे से एक युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती के पिता ने पुलिस काे शिकायत दी है कि उसके चार बच्चे हैं। उसके दूसरे नंबर की पुत्री 28 नवंबर को सुबह घर से कहीं चली गई। उसकी आसपास व रिश्तेदारों में तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला है। उसकी पुत्री की तलाश की जाए।