पंजाब में आए दिन गोलियां चलने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं ताजा मामला पटियाला के घलौड़ी शमशान घाट से सामने आया है, जहां सुबह-सुबह गोलियां मारकर व्यक्ति का कत्ल कर दिया गया। वहीं घटना को लेकर इलाका निवासियों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। मृतक की पहचान नवनीत सिंह के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि हमलावार घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक हमलावारों द्वारा घटना को अंजाम देने के बारे में पता नहीं चल पाया है।