वरिष्ठ नेता सुरजीत सिंह सीटा के चाचा सरदार चरणजीत सिंह डंग का अकस्मात निधन हो गया। सरदार चरणजीत सिंह डंग की पार्थिव देह का अंतिम संस्कार आज दिन बुधवार को दोपहर 1 बजे बस्ती गुजां शमशान घाट में होगा।
सुरजीत सीटा के चाचा के निधन पर तेजिंदर बिट्टू, वरिष्ठ भाजपा नेता अमित तनेजा, कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत, रमन अरोड़ा, दीपक बाली परिवार द्वारा शोक जताया है। इसी के साथ ही प्रभु परमात्मा के चरणों में अरदास है कि दिवंगत आत्मा को चरणों में स्थान दे और परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।