(PKL): अमरीका के कैलिफोर्निया में टांडा के गांव हरसीपिंड से संबंधित अगवा किए गए परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो चुकी है, जिसकी पुष्टि वहां की पुलिस ने की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चारों के शव इंडियाना रोड स्थित एक बाग से बरामद की गई थी। हालांकि अधिक जानकारी फिलहाल नहीं दी जा रही है। मर्सिड शैरिफ अधिकारियों ने 8 माह की आरुही, उसकी मां जसलीन कौर (27), पिता जसदीप सिंह(36) और ताया अमनदीप सिंह (39) की मौत की पुष्टि कर दी है। इस खबर के बाद टांडा रहता परिवार सदमे में हैं।