• Mon. Dec 23rd, 2024

बड़ी खबरः CBSE ने 10वीं और 12वीं की डेटशीट की जारी

ByPunjab Khabar Live

Nov 21, 2024

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज, यानी 20 नवंबर, 2024 को कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए परीक्षा समय सारिणी (CBSE Board Exam Time Table 2025) जारी कर दी है। आगामी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले 10वीं और 12वीं के छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in. पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

वेबसाइट पर डेटशीट पीडीएफ प्रारूप में उपलब्ध है। जैसा कि बोर्ड ने पूर्व में घोषणा की थी कि 2025 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी, आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं इसी तिथि से शुरू हो रही हैं। 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का आगाज 15 फरवरी को अंग्रजी विषय की परीक्षा के साथ होगा। वहीं, 12वीं परीक्षा की शुरुआत फिजिकल एजुकेशन विषय की परीक्षा के साथ होगी।

इस वर्ष, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 भारत के 8,000 स्कूलों और विदेशों के 26 अन्य देशों के 44 लाख से अधिक छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी । CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 में बैठने के लिए छात्रों की न्यूनतम 75% उपस्थिति होनी चाहिए। सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी को शुरू होगी। परीक्षा एक ही शिफ्ट सुबह 10.30 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

पहले दिन (15 फरवरी को) अंग्रेजी संचार/अंग्रेजी भाषा और साहित्य विषय की परीक्षा होगी। सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी को शुरू होगी। परीक्षा एक ही शिफ्ट सुबह 10.30 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। पहले दिन (15 फरवरी को) फिजिकल एजुकेशन विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा की समाप्ति 4 अप्रैल को मनोविज्ञान की परीक्षा के साथ होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page