पंजाब सरकार द्वारा चाईना डोर पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, लेकिन उसके बावजूद चाईना डोर चोरी छिपे दुकानदारों द्वारा बेेची जा रही है। इस चाईना डोर के कारण हादसे होने का कहर लगातार जारी है। वहीं चाईना डोर की चपेट में आने से 4 वर्षीय बच्चे की गर्दन पर गहरा घाव हो गया। घटना खन्ना के माता रानी मोहल्ले की है, जहां 4 वर्षीय परविश नामक बच्चा रोजाना की तरह घर के बाहर गली में साईकिल चला रहा था।
इस दौरान वहां पर कुछ बच्चों द्वारा पंतग को लूटने के बाद चाईना डोर फेंक दी गई, जो कि चाईना डोर परविश के गर्दन में फंस गई और गर्दन पर गहरा कट लग गया। इस घातक चाईना डोर परविश के गले को काटती हुई हड्डी तक पहुंच गई। घायल बच्चे को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसके गले पर टांके लगाए।
मामले की जानकारी देते हुए पिता दीपक मेहता ने बताया कि उनका बेटा परविश 4 साल का है। वह सड़क पर साइकिल चला रहा था। इसी दौरान पतंग लुटने वाले कुछ बच्चे गली में घूम रहे थे। उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा फेंकी गई चाईना डोर परवीश के गले में फंस गई और गले को काटते हुए हड्डी तक पहुंच गया। जैसे ही परिवार को पता चला, वे तुरंत बच्चे को खन्ना के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां बच्चे के गले पर टांके लगे। दीपक ने कहा कि भगवान का शुक्र है कि बच्चे की जान बच गई।