जालंधर पठानकोट बाईपास के पास भीषण सड़क हादसे की घटना सामने आई है। जहां रवनीर क्लासिक के पास ट्रक और कार में हुई भीषण टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मृतकों को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला जा रहा है। पीबी 08 5018 गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कड़ी मशक्कत से मृतकों को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी में 6 लोग सवार थे। व्यक्ति का कहना है कि बच्चे सहित 4 की मौत हो गई। जबकि 2 लोग घायल बताए जा रहे है। जानकारी के अनुसार ट्रक और कार में टक्कर हुई थी। बताया जा रहा है डिवाइडर से दूसरी ओर ट्रक के आने से गाड़ी के साथ हादसा हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए है।
वहीं मृतकों के शवो और घायलों को कार से क्रेन की मदद से बाहर निकाल लिया गया है। वहीं घायलों को एबुलेंस की सहायता से अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया जा रहा है। हादसे में एक शव गाड़ी के फंसा रहा गया है, जबकि अन्य लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। वहीं ट्रक चालक की तालाश जारी है। घटना के दौरान हाईवे पर जाम लग गया है।