• Mon. Dec 23rd, 2024

बड़ी खबरः महाराष्ट्र में अमित शाह के हेलीकॉप्टर की हुई चेकिंग

ByPunjab Khabar Live

Nov 15, 2024

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. जहां, हिंगोली में उनके हेलीकॉप्टर के चेकिंग हुई है. बताया जा रहा है कि शाह का हेलीकॉप्टर जैसे ही हिंगोली में लैंड किया वैसे ही मौके पर पहुंचे चुनाव आयोग के अधिकारी वहां पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने हेलीकॉप्टर और उनके बैग की चेकिंग की. इससे पहले शिवसेना यूबीटी नेता उद्धव ठाकरे और बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस का भी हेलीकॉप्टर चेक किया गया था. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का बैग चुनाव अधिकारियों ने चेक किया, जिसके बाद उन्होंने भारसभा में बीजेपी पर हमला बोला था और पूछा था कि क्या अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना बैग चेक करेंगे? उद्धव के समर्थन में विपक्ष के कई और नेताओं ने भी सवाल उठाए थे.

आखिरकार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बैग की जांच भी चुनाव आयोग ने कर ली है. हिंगोली में एक प्रचार सभा के लिए जाते समय चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त अधिकारियों ने अमित शाह का बैग चेक किया. हिंगोली की चुनावी सभा में अमित शाह ने विपक्ष पर हमला बोला है. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि सोनिया जी ने अब तक राहुल के नाम के विमान को 20 बार लैंड कराने का प्रयास किया है और 20 बार ये प्लेन क्रैश हो गया. अब फिर से महाराष्ट्र में सोनिया जी 21वीं बार प्रयास कर रही हैं. लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि सोनिया जी, 21वीं बार भी आपका ये विमान नागपुर हवाई अड्डे पर क्रैश होना तय है.

वहीं, शिवसेना यूबीटी का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उद्धव ठाकरे जी कहते हैं कि उनकी शिवसेना असली है. मैं कहना चाहता हूं कि आप मुझे बताये की क्या असली शिवसेना कभी औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर करने का विरोध कर सकती है? अहमदनगर का नाम अहिल्या नगर करने का विरोध कर सकती है क्या? उद्धव बाबू अब आपकी सेना केवल उद्धव सेना बनकर रह गई है. असली शिवसेना तो भाजपा के साथ है.

हिंगोली में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि 20 तारीख के चुनाव में आप सबको कमल के निशान का बटन दबाना है. क्योंकि इस चुनाव में दो खेमें हैं. महाभारत की तरह पांडवों और कौरवों के थे. एक सत्य के पक्ष में है, एक असत्य के पक्ष में है. एक ओर विकास और विरासत का संगम लाने वाले नरेंद्र मोदी जी की महायुति है और दूसरी तरफ सत्ता के लिए औरंगजेब फैन क्लब की गोद में बैठने वाले उद्धव ठाकरे और शरद पवार की अघाड़ी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page