अमृतसर के गांव कलेर में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मिली जानकारी अनुसार पुलिस की तरफ से एक स्पेशल नाकाबंदी की हुई थी जिस दौरान गैंगस्टर घनश्यामपुर गैंग के यह पांच गुर्गे अपनी गाड़ी पर जा रहे थे।
जिस दौरान पुलिस की तरफ से इन्हें रोका गया तो इन्होंने पुलिस पर फायरिंग की। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की तरफ से भी इन गुड़गांव पर फायरिंग की गई। इस दौरान एक गैंगस्टर गंभीर रूप में जख्मी हुआ, जिसको अमृतसर के एक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वहीं पुलिस की तरफ से पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस ने इनसे एक पिस्तौल 32 बोर, एक वर्ना कार और पांच मोबाइल फोन बरामद किये है।
पुलिस की तरफ से काबू किए गए यह पांच गैंगस्टर तारांतरण के पट्टी के रहने वाले हैं जिनके नाम हरप्रीत सिंह चंदन सिंह जश्नप्रीत सिंह गुरमनप्रीत सिंह और कुछ प्रीत सिंह है। पुलिस की तरफ से काबू किए गए इन गैंगस्टरों से पूछताछ की जा रही है जिसे पुलिस को बड़े खुलासे होने की संभावना है।