• Tue. Dec 24th, 2024

जालंधर से बड़ी खबर : युवक को पीटकर बांधी राखी, परेशान होकर व्यक्ति ने लगाया फंदा, मामला दर्ज

ByPunjab Khabar Live

Nov 4, 2024

गढ़ा इलाके में स्थित लेबर कालोनी में रहने वाले 18 वर्षीय युवक को उसकी महिला मित्र के स्वजनों ने पीटा और कपड़े फाड़ दिए। इतना ही नहीं, उन्होंने लड़की से युवक की कलाई पर राखी भी बंधवाई। इस बात की शर्मिंदगी के चलते युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान साहिल उर्फ मनी के रूप में हुई है। थाना सात की पुलिस ने उसके पिता हैप्पी उर्फ कैलाश के बयानों पर युवती के स्वजनों पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल सभी फरार हैं।

पुलिस को दी शिकायत में कैलाश ने बताया कि वह टैक्सी चलाता है। उनका बेटा साहिल अपने दादा-दादी के पास रहकर मोबाइल फोन रिपेयर का काम सीख रहा था। उसकी एक युवती से दोस्ती थी। एक नवंबर को उसे रात करीब 8:30 बजे साहिल का फोन आया कि उसे 500 रुपये चाहिए, जो पेटीएम कर दें। उसने अपने दोस्त का स्कैनर भेजने की बात कही। थोड़ी देर बाद स्कैनर नहीं आया तो उन्होंने साहिल को फोन किया।

साहिल ने बताया कि उसे किसी ने फगवाड़ी मोहल्ला में बुलाया था। उसके साथ मारपीट की गई है। इसके बाद फोन कट गया। वह अपने बेटे को देखने के लिए फगवाड़ी मोहल्ला गए तो वहां पर काफी लोगों जमा थे। कुछ लोगों ने बताया कि साहिल को शेंटी और उसके दो भतीजे जबरन ले गए हैं। उनके साथ एक और लड़का भी है। वह शेंटी के घर गया। वहां देखा कि साहिल को जमीन पर बिठाया था और मारपीट की जा रही थी। उसके कपड़े भी फाड़ दिए थे। उसने शेंटी से पूछा कि उसे क्यों पीटा जा रहा है तो शेंटी ने बताया कि वह उनकी बेटी को तंग करता है, इसलिए मेरे बेटे उसे राखी बनवा रहे हैं। वह उनसे माफी मांग कर अपने बेटे को वहां से लाया।

घर आकर साहिल ने बताया कि उक्त लड़की से उसकी तीन साल से दोस्ती थी। लेकिन उससे जबरन राखी बंधवाई गई। वह काफी शर्म महसूस कर रहा है। इसके बाद वे सो गए। अगले दिन शाम को जब वे उसे चाय पीने के लिए बुलाने गए तो देखा कि उसने पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी थी। पुलिस ने फगवाड़ी मोहल्ला निवासी शेंटी, दोस्ती और शैटी के दो भतीजों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। थाना सात की प्रभारी अनु पलियाल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।

जल्द आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अलविदा दोस्तो साहिल ने आत्महत्या करने से पहले अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट डाली थी। पोस्ट में लिखा था अलविदा दोस्तो। जिसके बाद उसने फंदा लगाकर जान दी। यह पोस्ट उसने सुबह करीब 5:30 बजे डाली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page