• Mon. Dec 23rd, 2024

Jalandhar News : मशहूर डेरा मैया भगवान जी के नजदीक बिल्डिंग में लगी भीषण आग

ByPunjab Khabar Live

Nov 4, 2024

फिल्लौर में आग लगने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार मशहूर डेरा मैया भगवान जी के बिल्कुल नजदीक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते ही आग फैलने से लोगों में दहशत का माहौल पाया गया और लोगों ने तुरंत घटना की सूचना दमकल विभाग को दी।

आग की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की फिल्लौर, फगवाड़ा और लुधियाना से करीब 2 दर्जन गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए पहुंचीं। जानकारी के मुताबिक, रात करीब 1 बजे अचानक बिल्डिंग में आग लग गई, जिस पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की ओर से कोशिश की जा रही है, लेकिन 6-7 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

फिलहाल आग से किसी भी तरह के जानी के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग में कबाड़ पड़ा हुआ था, जिसके ठीक बगल में इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप है। इस बिल्डिंग के पीछे मैया भगवान जी का डेरा भी है, जहां बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने आते रहते हैं। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page