पुलिस कर्मी बोला- फोर्स की कमी से वारदातों को अंजाम दे रहे चोर
जालंधर अवतार नगर की 13 नंबर में करियाने की दुकान में आज सुबह चोरी होने की घटना की सूचना मिली है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए दुकान मालिक अमन कुमार ने कहा कि 5 से 6 हजार की नगदी और 2 हजार के सिक्के गायब है। दुकान मालिक ने कहा कि इसके अलावा चोर अन्य सामान लेकर फरार हो गए।
पीड़ित ने बताया कि दुकान से कुल 20 से 25 हजार की चोरी हुई है। अमन ने बताया कि रात 10.30 बजे वह दुकान बंद करके गए थे, लेकिन आज सुबह सफाई कर्मी ने उन्हें चोरी की घटना की सूचना दी। दुकान के आस पास सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। अमन ने कहा कि पुलिस की मदद से आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को जल्द खंगाला जाएंगा।
5 से 6 हजार के नोट, 2 हजार के सिक्के सहित अन्य सामान लेकर चोर फरार हो गए। पुलिस ने कहा कि दुकान का शटर तोड़कर चोरों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। दीवाली के पर्व पर चोरी की वारदातों को लेकर जब पुलिस कर्मी से बात की गई तो पुलिस कर्मी ने खुद माना की फोर्स की कमी है। जिसके चलते चोर वारदातों को अंजाम दे रहे है।
पुलिस कर्मी ने कहा कि पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने दीवाली के पर्व को लेकर बाहर से फोर्स शहर में तैनात करने के लिए बुलाई है। लेकिन फिर भी कई बार पुलिस कर्मियों की कमी के कारण घटनाएं हो जाती है। पुलिस कर्मी ने कहा कि वह खुद रात 2 बजे इलाके में घूमकर गए थे। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द वह चोरों को काबू करके दुकान की भरपाई को पूरा करने की कोशिश करेंगे।