अमृतसर में धनतेरस के दिन बाजारों में लोगों की भीड़ होने के दौरान बड़ी मात्रा में सड़कों पर पुलिस तैनात है। लेकिन उसके बावजूद दिन दहाड़े पिस्तौल के बल पर बैंक में लूट की घटना सामने आई है। मिली जानकारी अनुसार मजीठा कस्बे से थोड़ी दूर गांव नागकलां स्थित पंजाब नेशनल बैंक में करीब 6.25 लाख रुपये की डकैती होने की सूचना है।
घटना को लेकर बैंक कर्मियों में दहशत का माहौल पाया गया। बैंक कर्मियों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। घटना की सूचना मिलने है पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गए। बैंक अधिकारियों के मुताबिक, हथियारबंद लुटेरों ने अपने चेहरे कपड़े से ढके हुए थे और लुटेरे करीब 4 बजे बैंक में दाखिल हुए और लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
बताया जा रहा है की घटना के दौरान बैंक में कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था। घटना की सूचना मिलते डीएसपी मजीठा जसपाल सिंह ढिल्लों और थाना प्रमुख मजीठा अपनी पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और लुटेरों को काबू करने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। डीएसपी जसपाल सिंह ने कहा कि लुटेरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।