जालंधर में दीवाली से पहले पुलिस द्वारा क्राइम पर नकेल कसते हुए जमशेर में कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार जमशेर में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस सड़क के पास स्थित गुरुद्वारे के पास पहुंची, जहां अड्डे के पास बदमाशों द्वारा गोलियां चलाई गई।
वहीं पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने 5 से 6 राउंड फायर किए है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने चुप्पी साधी हुई है, जल्द पुलिस प्रेस वार्ता के जरिए खुलासा कर सकती है। वहीं गोलियां चलने के बाद इलाका निवासियों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है।