गढ़ा रोड पर स्थित Kingdom Consultant द्वारा व्यक्ति से ठगी का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार Kingdom Consultant पर जालंधर कमिश्नेरेट पुलिस के CIA विभाग द्वारा दबिश दी गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मौके पर मौजूद स्टाफ के कर्मियों को राउंड अप भी किया गया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने Kingdom Consultant 2 पार्टनरों में से दफ्तर में रह रहे पार्टनर को पेश होने का नोटिस भी दिया है। कहा जा रहा हैकि विदेश में बैठे पार्टनर पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। बता दें कि कुछ माह पहले बटाला के रहने वाले पीड़ित परिवार के साथ कनाडा पर स्टडी वीजा को लेकर उनके साथ ठगी की गई।
पीड़ित का आरोप हैकि दफ्तर के कर्मियों द्वारा काफी समय से उन्हें टाल मटौल किया गया। जिसके चलते परेशान होकर किसान जत्थेबंदियों के साथ मिलकर उन्होंंने दफ्तर के बाहर धरना लगाया। वहीं बटाला की रहने वाली मंजीत कौर ने बताया जनवरी में मेडम अवनीत कौर से कनाडा जाने के लिए बात हुई थी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर दफ्तर में आए थे। उन्होंने कहा कि अब तक उन्हें टाल मटौल किया गया। वहीं अब सीआईए स्टाफ की टीम ने Kingdom Consultant दफ्तर में दबिश दी है।