जालंधर में दिन दहाड़े चोरों द्वारा वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं घनी आबादी वाले भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) के पास गली से बाइक लेकर चोर फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बाइक पर 2 लड़के पहले आकर बैठ जाते है।
इस दौरान एक फोन पर बात करने का बहाना करता है तो दूसरा घटना को अंजाम देने के लिए इधर-उधर देखता है। जिसके बाद बाइक पर बैठा युवक चोर चाबी लगाता है और दोनों मौका देखकर वहां से बाइक लेकर फरार हो जाते है। मामले की शिकायत पीड़ित ने थाना 4 की पुलिस को दे दी है। शिकायत में पीड़ित लवप्रीत ने बताया कि शाम 4.30 बजे वह ज्योति चौक के पास गली में किसी काम के सिलसिल में आया था।
इस दौरान उसने दुकान के बाहर बाइक नंबर पीबी 08 सीजी 4859 खड़ी की थी। दुकान से सामान लेकर 15 मिनट बाद जब वह बाहर आया तो बाइक वहां पर मौजूद नहीं थी। इस दौरान जब सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो देखा 2 युवक उसकी बाइक लेकर फरार हो गए। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।