झांसी के शिवपुरी-ग्वालियर हाईवे बाइपास पर गुरुवार आधी रात को एक ट्रक हादसे में बड़ा हंगामा हुआ। बेंगलुरु से दिल्ली जा रहे इस ट्रक में 1800 किलो टमाटर लदे थे, जो हादसे के बाद पूरे हाईवे पर फैल गए। ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे वहां से गुजर रही स्कूटी सवार महिला घायल हो गई। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। कानपुर हाईवे पर टमाटर से भरा ट्रक पलट गया, जिसे देख लोगों की भीड़ टमाटर लूटने के इरादे से दौड़ पड़ी। लेकिन तभी पुलिस वहां पहुंच गई और महंगे टमाटर की सुरक्षा के लिए पूरी रात पहरा दिया।
घटना की जानकारी पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए, जिससे किसी सामान को कोई जबरन उठाकर न ले जा सके। अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार बेंगलुरु से 18 क्विंटल टमाटर भरकर ट्रक दिल्ली की ओर जा रहा था। झांसी में बाईपास पर एक जानवर के अचानक सामने आ जाने के कारण दुर्घटना हो गयी और ट्रक पलट गया। इसमें भरा हुआ टमाटर सड़क पर बिखर गया।
देखते ही देखते आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा होने लगे। भारी संख्या में टमाटर बिखरा होने और बाजार में टमाटरों की कीमत अधिक होने के कारण पुलिस ने किसी अप्रत्याशित घटना से बचने के लिए एहतियात के तौर पर मौके पर दो पुलिसकर्मी तैनात कर दिए। ट्रक पलटने के कारण काफी समय तक यातायात बाधित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से ट्रक को उठाकर एक तरफ करके रास्ते को चालू कराया।
थाना प्रभारी सीपरी बाजार ने बताया कि रात के समय ट्रक के पलटने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच ट्रक को किनारे कर यातायात को चालू कराया। घटना में घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एहतियात के तौर पर मौके पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए।