बस्ती पीर दाद रोड पर बुधवार रात सूफी गायक बंटी कवाल के बेटा एक्टिवा पर सवार होकर बाजार समान लेने के लिए जा रहा था कि रास्ते में ई रिक्शा से उसकी टक्कर के दौरान वह घायल हो गया था। घायल को पारिवारिक सदस्यों ने इलाज के लिए अरमान अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, जहां उसकी वीरवार रात करीब साढ़े सात उसकी इलाज दौरान मौत हो गई।
मृतक की पहचान बस्ती पीर दाद के रहने वाले 15 वर्षीय इवान के रूप में हुई है और वह 10वीं कक्षा का छात्र था। मिली जानकारी के अनुसार वह बुधवार एक्टिवा पर सवार होकर बाजार से सामान खरीदने के लिए गया था।
जहां रास्ते में अचानक उसकी एक्टिवा के आगे कुत्ता आ गया और उनकी एक्टिवा बेकाबू हो वहां से गुजर रहे ई-रिक्शा से जा लगी। हादसे के दौरान उसके गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद बंटी कवाल ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं अस्पताल की तरफ से थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस को दे दी।