• Mon. Dec 23rd, 2024

पंजाब से बड़ी खबर: हिन्दू नेता के घर पर पेट्रोल बम से अटैक

ByPunjab Khabar Live

Oct 17, 2024

पंजाब के लुधियाना में हिन्दू नेता के घर पर दो अज्ञात लोगों ने पेट्रोल बम से अटैक कर दिया। हमले में हिन्दू नेता का कार ए-स्टार क्षतिग्रस्त हो गई। इस वारदात के बाद इलाके में सहम का माहौल है। फिलहाल थाना हैबोवाल और चौकी जगतपुरी की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।

जानकारी देते गुए शिव सेना भारतवंशी के प्रधान योगेश बख्शी ने बताया कि वह न्यू चंद्र नगर गली नंबर 3 में रहते है। उन्होंने गली में शोर शराबा सुना तो घर के बाहर निकले। उन्होंने देखा कि उनकी ए-स्टार कार को आग लगी हुई थी। बख्शी ने कहा कि आग को उन्होंने कंट्रोल किया। जिसके बाद आस-पास के लोगों से आग लगने का कारण पूछा लेकिन कुछ पता नहीं चला।

घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो खुलासा हुआ कि दो अज्ञात युवक बाइक पर सवार होकर आए। योगेश मुताबिक बदमाशों ने उनके घर से कुछ दूरी पर बाइक रोका। कुछ दूरी पर कांच की बोतल में आग लगाकर उनके घर की तरफ पेट्रोल बम बनाकर मारा। बख्शी ने कहा कि उनकी कार पर कांच की बोतल गिरी जिस कारण उनकी कार में भी आग लग गई थी। बख्शी ने कहा कि 30 जुलाई को उसे थ्रेट भी मिल चुकी है।

वह इस संबंधी पुलिस कमिश्नर से भी मिला। जिसके बाद उसने इलाके पुलिस को भी कई बार शिकायत की है। योगेश ने कहा कि पेट्रोल बम की घटना के बारे उसने पुलिस के सीनियर अधिकारियों को सूचित कर दिया है। देर रात पुलिस चौकी जगत पुरी से पुलिस जांच के लिए आई थी। वह पुलिस कमिश्नर से मांग करते है कि हमला करने वालों को जल्द दबोचा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page