पंजाब सरकार द्वारा भले ही चाइना डोर पर बैन किया गया है, लेकिन उसके बावजूद चोरी छिपे चाइना डोर अभी भी बिक रही है। दरअसल, इस घातक डोर के कई हादसे होने की घटनाएं सामने आ चुकी है।
वहीं ताजा मामला अमृतसर के भंडारी पुल से सामने आया है। जहां भंडारी पुल से गुजर रहा जिम संचालक घातक चाइना डोर की चपेट में आ गया। इस घटना दौरान नौजवान की चाइना डोर से गर्दन पर गहरा कट लग गया। इस घटना में गंभीर रूप से घायल नौजवान की मौत हो गई।