खन्ना के ललहेड़ी रोड पर चल रहे दशहरे के समारोह के दौरान अचानक माहौल तनावपूर्ण हो गया। कार्यक्रम में पहुंचे मशहूर गायक गुलाब सिद्धू के बॉडीगार्ड्स ने एक बुजुर्ग और एक युवक को मंच से धक्का देकर नीचे गिरा दिया, जिससे बुजुर्ग की पगड़ी उतर गई। इस घटना ने मंच पर माहौल को गर्मा दिया, और नाराज गायक ने तुरंत गाना बंद कर दिया। घटनाक्रम की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। गुलाब सिद्धू ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “हमारे एक भाई की पगड़ी उतरना बेहद शर्मनाक घटना है। किसी भी इंसान की पगड़ी का इस तरह अपमान नहीं होना चाहिए।” सिद्धू की इस टिप्पणी के बाद कार्यक्रम में तनाव और बढ़ गया।
इसी बीच, मंच पर खड़े एक व्यक्ति ने ट्रैक्टर चालक को मंच की ओर ट्रैक्टर चढ़ाने का इशारा किया। ट्रैक्टर की रफ्तार मंच की ओर बढ़ती देख वहां मौजूद लोग घबरा गए और जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। हालात इतने बिगड़ गए कि ट्रैक्टर मंच के पास पहुंच गया, जिससे और भी अफरातफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सौरभ जिंदल और डीएसपी खन्ना अमृतपाल सिंह भाटी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थिति को काबू में किया, लेकिन देर रात तक समारोह स्थल पर तनाव बरकरार रहा। मंच से धकेले गए बुजुर्ग और युवक के समर्थकों ने बॉडीगार्ड्स से सार्वजनिक रूप से माफी की मांग की। समर्थकों ने चेतावनी दी कि अगर दोषी व्यक्ति ने मंच पर आकर माफी नहीं मांगी, तो वे कार्यक्रम के समापन के बाद कोई भी सामान वहां से उठाने नहीं देंगे। पुलिस मामले की जॉच कर रही है।