जालंधर में कुल्हड़ पिज़्ज़ा कपल को लेकर आए दिन वाद विवाद होने की खबरें अक्सर सामने आती है। वहीं 2 दिन पहले निहंग सिंहों द्वारा कुल्हड़ पिज़्ज़ा की दुकान पर हंगामा किया गया गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद पुलिस द्वारा पहुंच कर हंगामे को शांत करवाया गया था और निहंग सिंहों 3 दिन देकर वापिस भेजा गया था। इस हंगामे के बाद कुल्हड़ पिज़्ज़ा कपल सहज अरोड़ा गुरप्रीत कौर ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और 2 दिन बाद श्री अकाल तख्त साहिब जाकर अर्जी देने की बात कही है।
कुल्हड़ पिज़्ज़ा कपल सहज अरोड़ा ने कहा की उनकी दस्तार सजाने को लेकर सवाल खड़े हो रहे की वह दस्तार सजा सकते है या नहीं।जिसे लेकर कहा की वह इस बात का जवाब लेने के लिए अपने पूरे परिवार सहित श्री अकाल तख्त साहिब जाकर अर्जी देंगे और अगर वह गलत है तो उनको सज्जा दी जाए और अगर उनसे या उनके परिवार सहित हो रहा है तो उनकी सुनवाई की जाए।
सहज अरोड़ा ने कहा उनको पूरा यकीन है कि उनको इंसाफ दिलवाया जायेगा और उनके सिखों की सर्वोच्च संस्था ही सही और गलत को लेकर इंसाफ कर सकती है। कुल्हड़ पिज़्ज़ा कपल सहेज अरोड़ा ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से अपील की है उसके परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि उनकी दुकान में बार-बार हंगामा नहीं होना चाहिए। जिस कारण उन्हें हरासमेंट होती है।