देशभर में आज दशहरा पर्व का आयोजन किया गया। इस दौरान जालंधर घास मंडी में दशहरे पर्व पर थाना प्रभारी भूषण का कमेटी प्रधान के करीबी रिश्तेदार के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि युवक पर प्रभारी ने गालियां निकालने के आरोप लगाए।
किस घटना की वीडियो भी सामने आई है जिसमें देखा जा सकता है कि विवाद ज्यादा बढ़ जाने के बाद युवक को अन्य युवक मौके से लेकर जा रहे हैं। इस दौरान थाना प्रभारी बिल्ला नामक युवक पर गालियां निकालने के आरोप लगा रहे हैं।
दूसरी और इस मामले को लेकर जब उच्च अधिकारी से थाना प्रभारी को गालियां निकालने के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी उनकी थाना प्रभारी से इस मामले को लेकर बातचीत नहीं हुई है। थाना प्रभारी से बात करने के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी।