जालंधर पीपाआर मार्केट और मॉडल टाउन में लगातार पुलिस द्वारा गाड़ी में बैठ कर शराब पीने और दुकानदारों द्वारा शराब परोसने के मामले में पुलिस द्वारा लगातार करवाई की जा रही है। इसी क्रम में लगातार गाड़ियों में बैठ शकर शराब पीने वालों के खिलाफ आज पुलिस कमिश्नर द्वारा कार्रवाई की। वहीं गाड़ी पर लगी काली फिल्में भी उतरवाई गई।
पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा भारी फोर्स के साथ एक्शन में आए और उन्होंने पीपीआर मार्केट व मॉडल टाउन में कार्रवाई की। जहां सीपी शर्मा शराब पीने वाले 4 से 5 युवकों को राउंडअप किया।
मामले की जानकारी देते हुए कमिश्रनर ने बताया कि मार्किट में गाड़ी में बैठकर कुछ युवक शराब पी रहे थे और हुल्लड़ बाजी कर रहे थे। जिसके चलते आज उन्होंने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए कुछ युवकों को राउंडअप किया है। उन्होंने कहा कि क्राइम की वारदातों पर नकेल कसने के लिए उनके द्वारा लगातार यह कार्रवाई की जाएंगी।