(PKL): पंजाब में ऑपरेशन लोट्स को लेकर आप विधायक शीतल अंगुराल ने आज चंडीगढ़ में विजीलेंस की टीम को 25 करोड़ की ऑफर को लेकर बयान दर्ज करवाए है। इस दौरान जालंधर सेंट्रल से आप विधायक रमन अरोड़ा ने भी बयान दर्ज करवाए है। उन्होंने दर्ज करवाए बयान में बड़ा खुलासा करते हुए बीजेपी के केंद्रिय मंत्री का नाम लिया है। विजीलेंस दफ्तर के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक शीतल अंगुराल ने कहा है कि उन्हें केंद्रीय मंत्री अमित शाह के जरिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 25-25 करोड़ रुपए में खरीदने की कोशिश की। शीतल ने कहा कि हाईकोर्ट के दो वकीलों के जरिए केंद्रिय मंत्री ने उन्हें बीजेपी में शामिल करने की ऑफर दी है। वहीं विधायक रमन अरोड़ा ने किसी भी केंद्रीय मंत्री का नाम लिए बगैर कहा कि उन्हें आरएसएस के एक बड़े पदाधिकारी खरीदने की कोशिश कर रहे थे।