पंजाब में पंचायत चुनाव के ऐलान के बाद तारीखों को लेकर लेकर विरोध होना शुरू हो गया है। श्री गुरु रविदास टाइगर फोर्स के अध्यक्ष जस्सी तलहन ने कहा कि पंजाब में पंचायत चुनाव की तारीख को बदला जाए, वरना हम 4 अक्तूबर को जालंधर बंद का आह्वान करेंगे, क्योंकि सरकार का ये आदेश अनुसूचित जाति के खिलाफ है।
बता दें कि 15 अक्टूबर को चुनाव होंगे, उससे ठीक 2 दिन बाद यानी 17 अक्टूबर को श्री भगवान वाल्मीकि जी का परगट दिवस है। तलहन ने कहा कि 16 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि के अनुयायियों द्वारा पूरे पंजाब में परगट दिवस की शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
आगे जस्सी तलहन ने कहा कि समुदाय के लोग अक्टूबर माह में इन त्योहारों में व्यस्त रहेंगे, ऐसे में वह चुनाव में अच्छे से भाग नहीं ले पाएंगे। साथ ही चुनाव के दौरान समाज के प्रोग्राम और शोभायात्रा में भी बाधा आएगी। ऐसे में हमारे समाज की सुरक्षा के खिलवाड़ नहीं हो सकता।