पंजाब के सीएम भगवंत मान खराब स्वास्थ्य के चलते बीते तीन दिन से मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं। सीएम मान के लिए गए ब्लड सैंपल की जांच में शनिवार को लेप्टोस्पायरोसिस की पुष्टि हुई है।
फोर्टिस के कार्डियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. आरके जसवाल ने बताया कि डॉक्टरों की एक टीम ने शनिवार को सीएम के दोबारा से सभी प्रमुख जांच की हैं। पल्मोनरी आर्टरी में बढ़ते ब्लड प्रेशर की समस्या अब पहले से ठीक है, वह इससे रिकवर कर रहे हैं। डॉ. आरके जसवाल ने बताया कि हालांकि सीएम के ब्लड टेस्ट रिपोर्ट में लेप्टोसपायरोसिस पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब उन्हें एंटीबॉयोटिक्स पर रखा गया है।
उन्होंने बताया कि लेप्टोस्पायरोसिस एक बीमारी है, जो लेप्टोस्पाइरा नामक बैक्टीरिया के कारण होती है। जानवरों के पेशाब (मूत्र) से दूषित पानी या मिट्टी के जरिए नाक, मुंह, आंखों या त्वचा में चोट लगने के बाद व्यक्ति को लेप्टोस्पायरोसिस हो सकता है। देर शाम आम आदमी पार्टी के नेशनल सेक्रेटरी और पंजाब से राज्य सभा सांसद संदीप पाठक ने फोर्टिस में मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की। पाठक ने सीएम का हालचाल जाना और करीब 40 मिनट तक वह सीएम के साथ रहे।