• Mon. Dec 23rd, 2024

पंजाब से बड़ी खबरः पुलिस का एक्शन, सिगरों सिक्योरिटी में हुई कटौती ! 

ByPunjab Khabar Live

Sep 28, 2024

पंजाबी गायकों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, गायकों की सिक्योरिटी को लेकर डीजीपी ने सख्त एक्शन लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गायकों की सिक्योरिटी में डीजीपी द्वारा कटौती की गई है। सूत्रों के अनुसार डीजीपी गौरव यादव द्वारा जल्द इस मामले को लेकर आदेश जारी किए जा रहे है।

सूत्रों के अनुसार आदेश में कहा गया है कि अगर किसी पंजाबी गायक को जान का खतरा होने के चलते सिक्योरिटी की अधिक जरूरत है तो वह खुद के पैसों से सिक्योरिटी के लिए आवेदन कर सकता है। ऐसे में पंजाब पुलिस की सिक्योरिटी को लेकर गायक को 6 महीने की एडवांस फीस जमा करवानी होगी। इस आदेश के जारी होने पर गायकों की मुश्किलें बढ़ सकती है। क्योंकि आए दिन गायकों को गैंगस्टरों द्वारा धमकी भरे फोन आते रहते है।

हाल ही में पंजाबी गायक R-Nait के मैनेजर को गैंगस्ट द्वारा धमकी दी गई थी और एक करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की गई थी। बता दें कि दिवगंत गायक सिद्धू मूसेवाला की मौत को लेकर भी सिक्योरिटी कम होने का मुद्दा उठा था। ऐसे पंजाब पुलिस द्वारा गायकों की सिक्योरिटी कम करने को लेकर जो कार्रवाई की जा रही है, उससे गायकों की जान को खतरा बढ़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page