पंजाब के पाँच मंत्रियों के खिलाफ पंजाब सरकार ने नोटिस जारी कर दिया है, पंजाब सरकार ने पिछले समय में सरकार में मंत्री रहें बलकार सिंह, अनमोल गगन मान, जिंपा सहित इस्तीफ़ा देने वाले मंत्रियों को अपनी सरकारी कोठियाँ 15 दिन में ख़ाली करने के आदेश जारी किए है। जिसमें साफ़ कहा गया है कि ये कोठियाँ तुरंत प्रभार से ख़ाली की जाए, तांकि नए बने मंत्री उन कोठियों में रह सके।