PPR Market में थाना-7 की पुलिस द्वारा लगातार शराब को लेकर कार्रवाई की जा रही है। हाल ही में PPR मार्केट में पुलिस ने ड्रिंक और ड्राइव करने वाले लोगों पर शिकंजा कसते हुए कार्रवाई की थी। इस दौरान मार्केट में गाड़ियों में शराब पी लोगों को राउंडअप किया था। उस दौरान Spicy Treasure नामक दुकान के बाहर पड़े टेबेलों पर शराब की बोतले पड़ी देखने को मिली थी।
लेकिन अब एक बार फिर से पुलिस द्वारा PPR Market में एक बार फिर से पुलिस ने कार्रवाई की है। इस दौरान बिना लाइसेंस के Forever Foodie Restaurant में शराब परोसने पर थाना-7 की पुलिस ने मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जालंधर हाइट्स निवासी तरुण खेतरपाल के रूप में हुई है।
थाना-7 के एएसआई सतपाल सिंह ने बताया कि ‘उन्हें बिना लाइसेंस के रेस्टोरेंट में खाने के साथ ग्राहकों को शराब परोसे जाने की सूचना मिली थी। पुलिस पार्टी के साथ जब रेस्टोरेंट में रेड की तो मौके से प एक खुली हुई आधी बोतल, दो डिस्पोजल ग्लास, एक खाली प्लेट, एक कोल्डड्रिंक की बोतल बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।’