• Mon. Dec 23rd, 2024

बड़ी खबर : सीरियल ब्लास्ट से दहली राजधानी, 3 की मौत, 1000 से अधिक घायल

ByPunjab Khabar Live

Sep 17, 2024

सीरियल ब्लास्ट से सड़कों पर चीख-पुकार मच गई। जहां बातचीत के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पेजर में सिलसिलेवार धमाके हो गए। हिजबुल्लाह के लड़ाकों, आमजन और डॉक्टरों सहित 1,000 से अधिक लोग घायल हो गए। हिजबुल्लाह के 2 लड़ाकों समेत 3 लोगों की मौत हो गई। जेब में रखे कई पेजर्स में हुए धमाकों से शहर में भगदड़ मच गई। पेजर में शुरुआती धमाकों के बाद शहरभर में करीब एक घंटे तक विस्फोट होते रहे। ये धमाके मंगलवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 3:45 बजे हुए हैं। अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया कि पेजर के उपकरणों में विस्फोट कैसे हुआ है?

ईरान की मेहर समाचार एजेंसी ने बताया कि लेबनान में ईरानी राजदूत मोजतबा अमानी भी विस्फोट में घायल हो गए। तीन सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि विस्फोटित पेजर, हिजबुल्लाह द्वारा हाल के महीनों में लाए गए सबसे लेटेस्ट मॉडल के थे। सीरीयल धमाकों के बाद से बेरूत के दक्षिणी इलाकों में एंबुलेंस को दौड़ते हुए देखा गया है, जो हिजबुल्लाह का गढ़ है। धमाकों के बाद से दहशत का माहौल है। एक सुरक्षा सूत्र ने बताया कि लेबनान के दक्षिणी हिस्से में कई पेजर फटे हैं।

सिलसिलेवार धमाकों में घायल हुए लोग दर्द से चिल्लाते हुए देखे गए। सड़कों व बाजारों में अफरा-तफरी का माहौल है। घायलों को उनके परिजन मोटर साइकिल व कार से अस्पतालों की ओर लिए जाते हुए देखे गए। देश के दक्षिणी हिस्से में स्थित नबातियेह पब्लिक अस्पताल के प्रमुख हसन वजनी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि उनके अस्पताल में करीब 40 घायलों का इलाज चल रहा है। घायलों के चेहरे, आंखों और हाथ-पैर से खून बह रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page