(PKL): मंदिर की दानपेटी से पाकिस्तानी नोट मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। नोट पर पांच लाख रुपए की राशि की भी मांग की गई है। फिरौती नहीं देने पर मंदिर को उड़ाने और पुजारी को जान से मारने की धमकी दी गई है। छेहरटा स्थित श्री रामबाला धाम के दानपेटी से पाकिस्तान के 200 रुपये के नोट को लेकर मंदिर प्रबंधन को जान से मारने की धमकी मिली है। पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है। मंदिर के सेवादार श्री 1008 महामंडलेश्वर अशनील महाराज को पहले भी इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं। हालांकि पुलिस ना तो धमकी देने वालों को गिरफ्तार कर पाई है और न ही इसका पता लगा पाई है। अब पाकिस्तान की ओर से ऐसी धमकी मिलने के बाद मंदिर के सेवादार ने पुलिस कमीश्नर अरुणपाल सिंह छेहरटा थाने की पुलिस को फोन पर मामले की जानकारी दे दी है। मंदिर के सेवादारों का आरोप है कि पुलिस इसे लेकर लापरवाह है। उन्होंने देश के पीएम नरेंद्र मोदी से इंसाफ की गुहार लगाई है। काले गांव निवासी दीपक ने बताया कि वह कई वर्षों से मंदिर की सेवा कर रहे हैं। वीरवार रात को उन्होंने मंदिर की दान पेटी खोला था। जब उन्होंने भक्तों द्वारा चढ़ाए गए पैसे की गिनती शुरू की, तो उसमें 100 रुपये पाकिस्तानी मुद्रा का नोट दिखाई दिया। जिसमें पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है।