(PKL): डीसी ऑफिस कर्मचारी यूनियन के सदस्यों ने शुक्रवार को दिनभर कलम छोड़ हड़ताल का फैसला किया है। दरअसल, ग्रेड के हिसाब से पदोन्नति देने, महंगाई भत्ता जारी करने तथा कर्मचारियों को मूलभूत सुविधाएं देने की मांग को लेकर 28 तथा 29 सितंबर को डीसी आफिस के कर्मचारियों ने सुबह 9 से लेकर दोपहर 12 बजे तक कामकाज बंद रख कर रोष प्रदर्शन किया था। इसके बाद भी सरकार द्वारा उनकी मांगों पर ध्यान ना दिए जाने पर 30 सितंबर को कलम छोड़ हड़ताल का फैसला लिया गया, जिसके तहत शुक्रवार को डीसी ऑफिस का काम काज दिन भर बंद रखा जाएगा। ऐसे में अब सरकारी दफ्तरों में काम सोमवार को ही किए जाएंगे, क्योंकि शनिवार तथा रविवार को सरकारी छुट्टी होने के कारण दफ्तर बंद रहेंगे। इस क्रम में कर्मचारी यूनियन के सदस्य ऑफिस तो आएंगे लेकिन कलम छोड़ हड़ताल के चलते किसी भी तरह का काम नहीं करेंगे। इस बारे में कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष पवन कुमार वर्मा बताते हैं कि कंप्यूटर प्रिंटर, फर्नीचर तथा साफ सुथरे शौचालय की जायज मांग को प्रशासन द्वारा दरकिनार किया जा रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ ग्रेड के हिसाब से पदोन्नति देने की मांग को भी सरकार ने पूरा नहीं किया है। जिसके चलते कर्मचारी वर्ग में रोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी ना की गई तो रोष प्रदर्शन का दौर आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। इसके लिए जल्द ही रणनीति तैयार की जाएगी।