(PKL): जिलें के गुरु नानक देव अस्पताल से बड़ी ख़बर सामने आई है। दरअसल, बीते दिन मेडिकल चेकअप के लिए लाया गया कैदी आज सुबह पुलिस को चकमा दे के फरार हो गया है। फरार कैदी की पहचान जीवन सिंह उर्फ़ जीओना पुत्र शिंदा सिंह निवासी सिंगल बस्ती वार्ड नंबर 1 पट्टी के रूप में हुई है। जीवन सेंट्रल जेल कपूरथला में बंद था। कंट्रोल रूम सेंट्रल जेल कपूरथला और कंट्रोल रूम अमृतसर सिटी से प्राप्त इनपुट के अनुसार उसे बीते दिन इलाज के लिए अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जो आज सुबह केंद्रीय जेल कपूरथला की पुलिस पार्टी की हिरासत से फरार हो गया है। फ़िलहाल पुलिस फरार कैदी की तलाश कर रही है।