(PKL) : जालंधर से बड़ी खबर सामने आई है। कमिश्नरेट पुलिस के सीआईए स्टाफ की पुलिस ने मशहूर होटल सेखों ग्रैंड में छापेमारी कर 4 जुआरियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने युवाओं से 15-20 हज़ार रूपए भी बरामद किए हैं। दरअसल, सीआईए स्टाफ की पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर रेड की थी। सीआईए इंचार्ज अशोक कुमार के नेतृत्व में एएसआई जगदीश ने होटल सेखों ग्रैंड में छापेमारी दौरान बताया कि होटल में सर्च दौरान एक कमरे से 4 जुआरियों को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए चारों युवक तहसील में काम करते हैं। इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है कि इन्हें कमरे किस नाम पर बुक किया था और क्या इस बारे में होटल के रजिस्टर में कोई ऐंटरी है या नहीं। इन सभी बातों का पूछताछ के दौरान ही पता चल पाएगा।