टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। जडेजा ने 72 टेस्ट मैच में 3036 रन बनाए, वहीं इस फॉर्मेट में 294 विकेट लिए। उन्होंने 197 वनडे मैच खेले, जिसमें 2756 रन और 220 विकेट लिए।
जडेजा ने 74 T-20 इंटरनेशनल खेले, जिसमें 515 रन और 54 विकेट लिए। T-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था। जडेजा की पत्नी रिवाबा, गुजरात की उत्तर जामनगर सीट से भाजपा विधायक हैं।